धनबाद को दस घंटे भी बिजली नहीं , व्यवसायी उतरे सड़क पर


धनबाद(DHANBAD): 24 घंटे में 10 घंटे भी बिजली नहीं. सच मानिये , यह उस शहर या जिला का हाल है, जहां के कोयले से देश के अनगिनत शहर चकाचौंध रहते हैं. जी हां- -धनबाद में लोगों को 10 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. इस उमस भरी गर्मी में बिजली संकट ने लोगों को पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. डीवीसी और बिजली वितरण निगम के बीच में उपभोक्ता पिस रहे हैं लेकिन उनका दुख -दर्द दूर करने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है.
जनप्रतिनिधियों के मुंह में तो लगता है जैसे दही जम गई है. लोग प्रश्न कर रहे हैं कि क्या हमारे जनप्रतिनिधि हमारी ही तरह बिना बिजली के रह रहे है. स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अब लोगो का धैर्य टूटने लगा है. बिजली की बदतर स्थिति को देखते हुए पूर्व घोषित आंदोलन के पहले दिन आज व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगाया और अपना विरोध दर्ज किया. आज के इस आंदोलन में दावे के मुताबिक व्यवसायियों और आमजन का पूरा समर्थन मिला.
बैंक मोड़ चेम्बर के उपाध्यक्ष सह बिजली प्रभारी सुशील नारणोलि, कार्यकारनी सदस्य अनिल बरनवाल , विनोद गोयल,बलबीर सिंह राजपाल,जितेश राठोड, राजन साव, भरत चौहान,अर्जुन सिंह,शरद अग्रवाल,इंद्रपाल सिंह, रोशन टेकवानी, रमेश चण्डक विनोद मोदी,महेन्द्र शाह ,राकेश चव्हाण,दर्शन वोरा,नेवांत टेकवानी ,बँटी चक्रवर्ती,लक्ष्मण टेकवानी, लक्ष्मण झमनानी,संजय गोस्वामी,दीपक श्रीवास्तव, हनिश शर्मा ,गीतेश यादव, गुल्लू बाबु एवं अन्य उपस्थित थे.
4+