देवघर (Deogarh): श्रद्धालुओं को देवघर से बासुकीनाथ आने जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए अब जिला प्रशासन द्वारा 10 से 12 बस का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. बस स्टैंड से बासुकीनाथ आने जाने के लिए श्रद्धालुओं से उचित किराया लिया जाएगा. इस बात की जानकारी देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने प्रेस वार्ता में दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि, 22 जुलाई से शुरु हुए राजकीय श्रावणी मेले में मंगलवार 6 अगस्त तक 27 लाख 49 हजार 495 कांवरियों ने देवघर मंदिर में बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया है.
44 हज़ार 324 बच्चों को दिया गया पोलियो का ड्रॉप
उपायुक्त ने बताया कि, गर्भगृह वाले अरघा से 17 लाख 45 हज़ार 396 श्रद्धालु, जबकि बाहरी अरघा के माध्यम से 9 लाख 36 हज़ार 755 श्रद्धालुओं ने बाबा का जलापर्ण किया है. वहीं, शीघ्रदर्शनम से 67 हज़ार 344 श्रद्धालुओं ने बाबा का जलापर्ण किया है. खास बात तो यह है कि, 2 से 3 लाख बाल कांवरियों ने बाबा का जालभिषेक किया है. श्रावणी मेले के दौरान मंदिर को विभिन्न श्रोतों से 2 करोड़ 88 लाख 26 हजार 55 रुपये की आमदनी हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या के साथ-साथ मंदिर की आय में भी बढ़ोत्तरी हुई है. परिवहन विभाग द्वारा राज्य प्रवेश शुल्क और अन्य राज्य पथ कर के माध्यम से 98 लाख 36 हज़ार 425 रुपये, वहीं नगर निगम द्वारा 35 लाख 13 हज़ार 300 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस दौरान 98 हज़ार 495 श्रद्धालुओं को चिकित्सा लाभ और 44 हज़ार 324 बच्चों को पोलियो का ड्रॉप दिया गया है.
भीड़ नियंत्रण करने के लिए प्रशासन की तैयारी शुरु
उपायुक्त ने कहा कि, तीसरी सोमवारी के अवसर पर उमड़ी अपार भीड़ को देखते हुए आने वाली चौथी और पांचवी सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रण करने के लिए चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा अभी से तैयारी शुरु कर दी गई है. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सदर एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस सभी की सुरक्षा में तत्पर है. असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र बनाई हुई है. चोर और पॉकेटमारों की गिरफ्तारी भी की जा रही है. आगामी आने वाले दिनों में और अत्यधिक चौकस पुलिस द्वारा बरती जाएगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+