सरायकेला (SARAIKELA): सोमवार सुबह टाटा-रांची सड़क मार्ग पर लाईन होटल के पास खड़ी एक ट्रेलर को बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बस के कंडक्टर जहानाबाद निवासी राम जी यादव, ड्राइवर और एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार खलासी समेत 35 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सरायकेला चांडिल इचागढ़ थाना क्षेत्र की है.
चालक को आई झपकी
यात्रियों के अनुसार पितृ पक्ष में पिंडदान के लिए बहुत सारे यात्री महारानी बस से गया जा रहे थे. जानकारी के अनुसार चालक को झपकी आ गई थी जिस कारण से बस एन एच पर आगे-आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई. ट्रक को टक्कर मारने से बस की परखच्चे उड़ गए. बस चालक को झपकी आने से दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर इचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और रेसक्यू बस में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस से जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेजा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+