लंपी वायरस का प्रकोप जानवरों में, झारखंड में सतर्कता, क्या कर रही सरकार


लंपी वायरस का प्रकोप जानवरों में, झारखंड में सतर्कता, क्या कर रही सरकार
रांची(RANCHI): - लंपी वायरस के कारण जानवरों में संक्रमण देखा जा रहा है. रांची और देवघर में इस तरह के संक्रमण देखे जा रहे हैं. इससे पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है.इस संबंध में एडवाइजरी जारी किए गए. पशुपालन विभाग के सूत्रों के अनुसार देवघर और रांची में बछड़ों में इस तरह के संदिग्ध मामले मिले हैं.
सभी जिलों को बीमारी पर नजर रखने का निर्देश
पशुपालन विभाग ने बाहर से आने वाले मवेशियों पर रोक लगा दी है. इसके अलावा इसके सैंपल्स को जांच के लिए लैबोरेट्री भेजा जा रहा है. पशुपालन निदेशक ने सभी जिलों को बीमारी पर नजर रखने का निर्देश दिया है. इस बीमारी के लक्षण जानवरों में देखे जा रहे जानवरों के शरीर पर दाग दिख रहे हैं. शरीर का तापमान भी बढ़ा हुआ है. जानवर भोजन जी ठीक से नहीं खा रहे हैं. पशुपालन विभाग को अंदेशा है कि इसका प्रसार हो सकता है. इसलिए पीड़ित मवेशियों को अलग रखकर उनका तत्काल उपचार करने का निर्देश दिया गया है. लंपी वायरस से पीड़ित मवेशी कुछ अन्य राज्यों में भी मिले हैं.
4+