जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों को अब पुलिस-प्रशासन का भी भय नहीं रह गया है. बता दें कि जमशेदपुर पुलिस शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए गोलीकांड की जांच कर ही रही थी कि इसी बीच अपराधियों ने एक नई घटना को अंजाद दे दिया. अपराधियों ने कदमा थाना के मधुसूदन पथ में रविवार रात अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. अपराधियों ने दीपांकर चटर्जी के घर के बाहर गोली चलाई और मौक से फरार हो गए. घटना के बाद गोलियां की आवाज सुनकर दीपांकर घर से बाहर निकले लेकिन तब तक अपराधी मौके से भाग चुके थे. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच के दौरान मौके से चार खोखा बरामद किया.
जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की आशंका
पीड़ित दीपांकर ने बताया कि भाटिया बस्ती में उनकी एक जमीन है. राजकुमार दास के साथ जमीन विवाद चला आ रहा है. इसी को लेकर राजकुमार दास ने शनिवार को भी फायरिंग करवाई थी. रविवार रात वे दुकान बंद कर घर आ गए थे तभी बाइक सवार दो अपराधी हेलमेट पहनकर आए और घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+