जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर शहर में सोमवार की सुबह आग का कहर देखने को मिला. शहर के कदमा थाना अंतर्गत कदमा बाजार के एक दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दुकान के आसपास की लगभग दर्जन भर दुकानें लाग की लपटों में आ गई. आग का यह नज़ारा देख पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बारह दुकानों को भारी नुकसान
कदमा बाजार के दुकान में सोमवार तड़के लगी आग की लपटें देख लोगों के बीच दहशत फैल गई. बता दें कि इस आगलगी में दस से बारह दुकानों को नुकसान पहुंचने की संभावना है. इधर, दुकानदारों ने आग की सूचना दमकल और पुलिस को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. हालांकि आग इतनी भयावह थी कि खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. आग के काफी तेजी से फैलने के कारण उसपर काबू पाने में अग्निशमन कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+