Chakradharpur:-पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में दुर्गापूजा को लेकर सड़क पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव की अगुवाई में शनिवार से ही ये चल रहा है. रविवार को भी अतिक्रमण हटाने को लेकर पहुंचे तो बहार रखे एक दुकान को नगर परिषद के लोगों ने जब्त करने की बात कही. इसके बाद दुकानदारों और नगर परिषद के पदाधिकारियों के बीच जोरदार बहस शुरु हो गई.
नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि इससे नाराज होकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने दुकानदार पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया और पुलिस बल ने उन्हें पकड़कर थाने ले गई. इससे नजीदीकी दुकानदर भड़क गये औऱ प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे औऱ विरोध जताया . हंगामा और विरोध इतना तेज हो गया कि दुकानादारों ने प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ दुकाने बंद कर दी. रविवार को हुई इस घटना के बाद काफी गहमागहमी देखने को मिली. सभी दुकानवालों ने एसडीओ रीना हंसदा और नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की औऱ अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया.
नगर परिषद पर मनमानी का आरोप
दुकानदारों का विरोध इतना ब़ढ़ गया कि कपड़ा पट्टी, गुदड़ी बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड और पुराना रांची रोड की दुकानों भी बंद हो गयी. सभी ने एकजुटता दिखाते हुए आरोप लगाया कि नगर पर्षद त्योहार के पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान की आड़ में मनमानी कर रहे हैं. वहीं दूसरी और , नगर पर्षद के अधिकारी का बोलना था कि पिछले दिनों उपायुक्त की अध्यक्षता में दुर्गापूजा समितियों की बैठक में समितियों द्वारा यह मामला उठाने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर अभियान चलाए गया है.
जुर्माना वसूलने का आरोप
बवाल बढ़ने के बाद फुटपाथी दुकानदारों ने भी शनिवार को तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना नगर पर्षद की तरफ से वसूले जाने का आऱोप लगाया , जिसकी शिकायत पूर्व विधायक शशिभूषण सामड से की थी. हालांकि, तकरीबन डेढ़ घंटे चले तकरार के बाद एसडीओ ने दुकानदारों से बातचीत की, इसके बाद दुकानें खोली गई . एसडीओ ने भरोसा दिलाया कि जिन लोगों से जुर्माना वसूला गया है, वे लिखित आवेदन दें तो उन पर विचार कर जुर्माने की राशि वापस कर दी जाएगी. इधर, दुकानदारों ने नगर परिषद के कर्मचारियों पर अभियान के दौरान बदसलूकी का आरोप लगाया . इस पर एसडीओ ने नगर परिषद के कर्मचारियों को शालीनता से पेश आने और विधि सम्मत कार्रवाई का करने की नसीहत दी.
4+