टूटा धनबाद के कारोबारियों का धैर्य, लगातार अपराध के खिलाफ करेंगे आंदोलन, मांग रहे सुरक्षा की गारंटी


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गुंजन ज्वेल्स डकैती कांड के बाद धनबाद के कारोबारी दहशत में है .वह चाहते हैं कि उन्हें सुरक्षा की गारंटी मिले. सोमवार को धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित चार संगठनों ने बैठक की और बैठक में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया. इसके बाद कारोबारियों ने आंदोलन की रणनीति तय की. व्यवसाई चरणबद्ध ढंग से आंदोलन करेंगे. आंदोलन के प्रथम चरण में कारोबारी काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद दुकानों का आधा शटर गिराकर कारोबार करेंगे, उसके बाद रणधीर वर्मा चौक पर धरना देंगे .आपको बता दें कि गुंजन ज्वेल्स में सारेशाम अपराधियों ने घुसकर डकैती डाली. गार्ड को पीटा, मालिक पर गोलियां चलाई और उसके बाद दुकान में रखे सारे गहने लेकर चलते बने. यह दुकान धनसार में अवस्थित है, जिसके एक तरफ धनसर थाना है तो दूसरी तरफ बैंक मोड़ थाना. सूत्रों के अनुसार इस कांड में बिहार के अपराधी हो सकते हैं, क्योंकि वह हिंदी और मगही में बात कर रहे थे. इतना ही नहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि 3 महीना पहले इसी तरह की घटना हाजीपुर में हुई थी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+