BREAKING:गढ़वा के बरवाटांड़ में दर्दनाक हादसा, हाईवा की चपेट में आकर दो युवकों की मौत


गढ़वा(GARHWA):झारखण्ड के गढ़वा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है.जहा रंका–रमकंडा रोड के बरवाटांड़ के पास करीब सुबह 4 बजे आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों को ओवरलोड होकर तेज रफ्तार से आ रही हाईवा अपने चपेट में लेते हुए पलट गई. जिससे दोनों युवको की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई.मरने वालों में मानपुर टेढ़ा महुआ के राजू और अनिल शामिल है.
खौफनाक था हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना खौफनाक था कि शव के अलग-अलग हिस्से सड़क पर बिखरे हुए थे की लोगों को शव के टुकड़े तक इकट्ठा करने पड़े.ओवरलोड हाईवा छड़ी लेकर गढ़वा की ओर जा रहा था प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा वाहन कर्सर से छड़ी (पत्थर) लेकर गढ़वा की ओर जा रहा था और काफी तेज रफ्तार में था. उसी दौरान सड़क किनारे दौड़ रहे दोनों युवाओं को उसने रौंद दिया.
आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों की मौत
आर्मी की भर्ती के लिए युवक प्रतिदिन सुबह दौड़ लगाने निकलते थे और हाल ही में होने वाली सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे.हादसे की सूचना मिलते ही रंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा को जब्त कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश में है कि हाईवा ओवरलोड क्यों था और चालक कौन था.स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि रंका–रमकंडा रोड पर ओवरलोड गाड़ियों की तेज रफ्तार लगातार हादसों का कारण बन रही है,लेकिन रोकथाम के लिए पुख्ता कदम नहीं उठाए जा रहे.
रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुमार
4+