सरायकेला में गिट्टी लदे हाईवा पलटने से पिता -पुत्री की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत सुदूर जंगल बहुल क्षेत्र हुदु पंचायत के पालोबेड़ा गांव में रविवार की सुबह गिट्टी लदे हाइवा के पलटने से पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. हांडीभागा से सुदूर क्षेत्रों तक सड़क निर्माण कार्य कर रही सड़क निर्माता कंपनी लीडिंग कंस्ट्रक्शन की एक गिट्टी लदी हाईवा रविवार सुबह पालोबेड़ा के पास एक कच्चे मकान पर पलटी हो गई.
एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
हादसा इतना भीषण था कि हाईवा पलटकर सड़क किनारे घर पर जा गिरी और नीचे दब जाने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 3O वर्षीय बीरबल मुर्मू और उनकी ढाई वर्षीय बेटी अनुश्री मुर्मू की दबकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि बीरबल मुर्मू की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे कांड्रा थाना की पुलिस द्वारा तुरंत अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। इस दर्दनाक हादसे को लेकर गांव में भारी रोष है.
उचित मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग की है.घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा पंचायत की मुखिया सुगी मुरमू भी घटना स्थल पर पहुंची और परिवार वालो को मदद का आश्वासन दिया है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+