BREAKING: नए साल की पहली कैबिनेट की बैठक 9 जनवरी को, लिए जाएंगे कई अहम फैसले


रांची (RANCHI) : नए साल की पहली कैबिनेट की बैठक 9 जनवरी को बुलायी गई है. इस बैठक में कई अहम फैसले पर मुहर लगने की उम्मीद है. रांची–कैबिनेट सचिवालय और मॉनिटरिंग विभाग (कोऑर्डिनेशन) ने अधिसूचना जारी कर झारखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी दी है. कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 9 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके लिए कई प्रस्ताव पहले से ही तैयार हैं. मुख्यमंत्री के विदेश यात्रा पर जाने से पहले कैबिनेट की इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
4+