रांची (RANCHI) : राज्य सरकार ने डीसी रैंक के सात अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. यह प्रोन्नति इस शर्त पर दी गई है कि वे अगले दो वर्षों में होने वाले एमसीटी वेतन का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करेंगे. इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि प्रोन्नति के बाद भी ये अधिकारी अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे. आदेश के अनुसार इन अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक कोटि वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है. साथ ही इन अधिकारियों को अगले दो साल में एमसीटी फेज 3 का प्रशिक्षण भी पूरा करना होगा. प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में कर्ण सत्यार्थी, गरिमा सिंह, मेधा भारद्वाज, हिमांशु मोहन, चंदन कुमार, विशाल सागर और राहुल कुमार शामिल हैं.
4+