देवघर(DEOGHAR): देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र के लखना मोहल्ला, पोखरिया और डोभागढ़ा में लगातार तीन जगह बम विस्फोट होने का मामला सामने आया है. बम विस्फोट से इलाके में अफरा तफरी मच गई थी. घटना बीती रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है की बाइक पर सवार अज्ञात लोगों ने लखना मोहल्ला स्थित प्रवीण नर्सिंग होम के दीवार पर बम फेंका. जिस कारण जोरदार आवाज हुई. लोग कुछ समझ पाते तब तक दूसरा धमाका करीब 200 मीटर की दूरी पर नौशाद अंसारी के घर के पास हुई. नौशाद अंसारी के घर के गेट पर बम फेंक कर धमाका किया गया. इसके बाद इसी रास्ते से होकर डोभागढ़ा, पोखरिया स्थित नीलू देवी के घर के पास भी ब्लास्ट किया गया. एक के बाद एक सीरियल ब्लास्ट से पूरे इलाके में खलबली मच गई. लखना मोहल्ला में लोगों की भीड़ जुटने लगी. घटना की खबर पुलिस प्रशासन को दी गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम
मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी त्रिलोचन तमसोए दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए. बताया जाता है कि बाइक पर सवार दो-तीन की संख्या में अज्ञात लोग थे. जिन्होंने बम फेंक दहशत फैलाने का काम किया. लोग ठंड के मौसम में अपने-अपने घरों के अंदर थे. जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने चार जगह बम को फेंका.जिसमें से तीन ही जगह ब्लास्ट हुआ,जबकि एक बम मिस हो गया.
पुलिस ने मौके से एक जिंदा बम बरामद किया है
पुलिस ने 1 जिंदा बम को बरामद है. सभी टीन के अंदर मसाले युक्त और सुतली से बंधे हुए पाए गए हैं. वहीं विस्फोट हुए स्थल से पुलिस ने सुतली बम के अंदर भरे हुए लोहे के टुकड़े भी बरामद किए हैं. अपराधियों की क्या मंशा थी इसको लेकर पुलिस द्वारा तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस दहशत फैलाने वालों की युद्ध स्तर पर खोजबीन कर रही है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+