BREAKING : सारंडा नक्सली हमला:CRPF 193 के SI शहीद,एक जवान घायल,अभियान के दौरान हुई घटना

रांची(RANCHI): पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले मारंगपोंगा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट में घायल SI सुनील कुमार मण्डल इलाज के दौरान शहीद हो गए. इस घटना में एक जवान घायल है जिनका इलाज रांची के राज अस्पताल में चल रहा है. बता दे की दोपहर करीब 3 बजे सारंडा के जंगल में अभियान के दौरान IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ की 193वीं बटालियन के एक जवान और एक सब इंस्पेक्टर घायल हुए थे. जिन्हे इलाज के लिए सारंडा के जंगल से निकाल कर एयर लिफ्ट कर रांची लाया गया.
रांची पहुँचने के बाद दोनों घायल को राज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक सब इंस्पेक्टर शाहिद हो गए.
4+