जमशेदपुर:बिरसानगर पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, मामले में सोनार सहित पांच गिरफ्तार, पढ़ें एसपी ने क्या कहा

जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर बिरसानगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. इस मामले मे पुलिस ने एक सोनार सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से चोरी किए हुए सोने का सामान भी बरामद किया गया है.
पढ़ें एसपी ने क्या कहा
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि बिरसानगर जोन नंबर 6 के एक मकान मे चोरी की घटना घटी, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बना कर छापेमारी शुरू की.छापेमारी के क्रम मे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया उसके बाद उस सोनार की गिरफ़्तारी की गई, जिसने सोने के गहनो को खरीदा था. इसमे पकड़े गए चारों पर विभिन्न थाना मे चोरी और लूटकांड पूर्व से ही दर्ज है. फिलहाल पांचो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+