धनबाद(DHANBAD) : धनबाद जिले के टुंडी सीआरपीएफ के पुराने कैंप में सोमवार की सुबह गोली लगने से SAP के एक हवलदार की मौत हो गई है. यह घटना सुबह 8 बजे के आसपास की बताई गई है. मृतक पलामू का रहने वाला था और उसका नाम नंदकिशोर सिंह बताया जाता है. यह कैंप टुंडी थाना के बगल में ही स्थित है. गोली कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है.
इस बीच यह कहा जा रहा है कि हथियार साफ करने के दौरान गोली चली है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई. घायल हवलदार को आनन-फानन में धनबाद के SNMMCH ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. SNMMCH में धनबाद के सिटी एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे. गोली कैसे लगी है, इसकी जांच चल रही है. अभी हाल ही में धनबाद के बलियापुर में भी गोली से ही एक जवान की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+