रांची (RANCHI) : झारखंड में कथित जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस केवल विश्वनाथ की पीठ ने प्रेम प्रकाश को बड़ी राहत देते हुए जमीन घोटाले मामले में जमानत दे दी है. बता दें कि पिछले महीने यानी 29 जुलाई को प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद आज कोर्ट ने 29 जुलाई को प्रेम प्रकाश को जमानत दे दी है. हालांकि, अवैध खनन मामले में उसे अभी तक जमानत नहीं मिली है. इसलिए प्रेम प्रकाश जेल से बाहर नहीं आ पाएगा.
बता दें कि ईडी ने 25 अगस्त 2022 को प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित शैलोदय आवास में छापामारी की थी. इस दौरान प्रेम प्रकाश के घर से दो हथियार बरामद किये गये थे. वहीं इस मामले में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा भानु प्रताप प्रसाद, प्रदीप बागची, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को भी ई़डी ने गिरफ्तार किया था.
4+