रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने के साथ ही कई बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं. अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बड़ा आरोप झारखंड पुलिस और झारखंड सरकार पर लगाया है. असम ने खुलासा किया है कि चंपाई सोरेन की रेकी की जा रही थी. साथ ही झारखंड से दिल्ली तक उनपर दो लोग नजर रख रहे थे. इस दौरान एक महिला के साथ मिल कर कुछ बड़ा खेल की भी तैयारी थी. लेकिन समय रहते दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता ने कहा कि चंपाई सोरेन जब रांची से कोलकाता पहुंचे और कोलकाता से फिर दिल्ली गए तो उनका पीछा किया जा रहा था. एक ही फ्लाइट से दोनों रेकी करने वाले लोग भी साथ गए. इसके अलावा जिस ताज होटल में रुके उनके कमरे के बगल में ही रूम बुक कर दोनों रह रहे थे. चंपाई सोरेन किससे मिल रहे हैं, कहां जा रहे है इसकी फोटो और पूरी जानकारी झारखंड सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे थे.
जब दोनों की गतिविधि संदिग्ध देखा गया और पूछताछ की गई दोनों ने खुद को पत्रकार बता दिया. जब दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया तो खुलासा हुआ की दोनों युवक झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच के दरोगा थे. इनसे पूछताछ में जानकारी मिली की उनकी ड्यूटी लगाई गई थी.जब भी चंपाई सोरेन दिल्ली जा रहे थे, उनके पीछे दो पुलिसकर्मी लगाए जाते थे. इस मामले में चंपाई सोरेन ने एक केस दर्ज कराया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने बताया कि झारखंड में अभी चंपाई हेमंत के कैबिनेट में मंत्री भी है. लेकिन इस तरह से किसी के निजी जीवन में रेकी कराना सही नहीं है. शायद देश में ऐसा मामला पहला होगा जहां पूर्व मुख्यमंत्री सह मंत्री पर नजर रखी जा रही हो. इस मामले में झारखंड पहुंचने के बाद राज्यपाल से भी मुलाकात कर उनको जानकारी देने का काम करेंगे.
4+