TNP DESK- केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए देश के कई राज्यों में सुबह से छापेमारी शुरू की है. इस छापेमारी में दर्जनों अधिकारी शामिल हैं. देश के 6 राज्यों में यह छापेमारी की जा रही है.कुल 22 ठिकानों पर छापे डाले गए हैं. संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ छापेमारी की गई है.
एनआईए की इस छापेमारी के बारे में जानिए और विस्तार से
केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को देश के 6 राज्यों में मानव तस्करों और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में छापेमारी शुरू की है. अधिकारियों के अनुसार मानव तस्करी और साइबर अपराध से जुड़े गिरोह के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.युवाओं को नौकरी के नाम पर विदेश भेजने का आश्वासन देखकर उन्हें फर्जी कॉल सेंटर में काम करने को बंद किया जाता है. संगठन ऐसे भोले भाले युवाओं को कॉल सेंटर में फंसा कर उनसे गलत काम करने का दबाव डालते हैं.
सूत्रों के अनुसार साइबर अपराध और मानव तस्करी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. कई संस्था के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. जानकारी के अनुसार यह छापेमारी उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली समेत 6 राज्यों में की गई है. बिहार के गोपालगंज जिले में दर्ज प्राथमिकी को आधार बनाया गया है. गोपालगंज में कुछ संगठित गिरोह काम करते हैं जो युवाओं को प्रलोभन देकर अच्छी नौकरी के बजाय फर्जी कॉल सेंटर में काम लगा देते हैं. इनसे गलत काम भी कराया जाता है.
4+