पुणे(PUNE): महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के पुणे में आज एक हेलिकॉप्टर उड़ान भरते ही क्रैश हो गया. इस हेलिकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई. घटना पुणे जिले के बावधन में सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर घटी है. हेलिकॉप्टर क्रैश होने का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है.
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के अनुसार, ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के हेलिपैड से हेरिटेज एविएशन का वीटी-ईवीवी पंजीकरण वाले अगस्ता 109 हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. लेकिन उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर 1.5 किमी दूर जाकर क्रैश हो गया. क्रैश होते ही हेलिकॉप्टर में आग लग गई. हेलिकॉप्टर दिल्ली की प्राइवेट कंपनी की थी और हेलिकॉप्टर के मेंटेनेंस का काम चल रहा था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही तुरंत रेसक्यू ऑपरेशन के लिए दो एम्बुलेंस और चार दमकल गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
4+