रांची (RANCHI): झामुमो पूर्व विधायक जेपी वर्मा के खिलाफ पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि जेपी वर्मा कोडरमा सीट से इंडी गठबंधन के खिलाफ निर्दलीय चुनाव ल़ड़ रहे थे, जिसके बाद पार्टी ने आज पत्र जारी कर जेपी वर्मा को निलंबित कर दिया है.
आपको बता दें कि जेपी वर्मा गांडेय विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. साथ ही उन्हें 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद से हार मिली थी. साथ ही वह पिछले साल बीजेपी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए थे. वहीं आपकों बता दें कि कोडरमा सीट भाकपा माले के खाते में गई है जिसमें बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह को इंडी गठबंधन के द्वारा उम्मीदवार बनाया गया है. विनोद कुमार को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही जेपी नाराज चल रहे थे. इस बीच उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.
4+