रांची(RANCHI): बेरमो विधायक अनूप सिंह के आवास पर 40 घंटे से छापेमारी जारी है. इस बीच शाम अचानक अनूप सिंह के आवास पर आईटी के जॉइंट कमिश्नर पहुंचे है. अनूप सिंह के रांची आवास सहित बेरमो और पटना में एक साथ शुक्रवार की सुबह आईटी की टीम ने दबिश बनाया था. पटना आवास पर कल शाम ही छापेमारी खत्म हो गयी थी, लेकिन रांची और बेरमो में छापेमारी जारी है. आईटी के जॉइंट कमिश्नर के पहुंचने के पहले बेरमो विधायक अनूप सिंह के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई. सुरक्षा में भारी संख्या में केन्द्रीय रिजर्व सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची
4+