गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह उत्पाद सिपाही बहाली प्रक्रिया में शामिल हो रहे युवाओं के जान गंवाने का दौर थम नहीं रहा है. शुक्रवार की सुबह गिरिडीह में बहाली के लिए दौड़ की शुरुआत हुई ही थी कि कड़ी गर्मी की वजह से एक साथ आठ युवक बेहोश हो गए. वहीं एक युवक विरंची राय की मौत हो गई. सिपाही बहाली प्रक्रिया में जिले में यह पहली मौत है.
आठ युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है
वहीं बेहोश हुए आठ युवकों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल सभी बेहतर बताए जा रहे है. इधर जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद भी सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लिया. वहीं जानाकारी मिलने के बाद बीजपी नेता विनय सिंह और माले नेता राजेश सिन्हा भी सदर अस्पताल पहुंचे.
घायलों के दोस्तों ने सदर अस्पताल की व्यवस्था पर लगाया ये आरोप
इधर मृत युवक विरंची राय की जानकारी मिलने के बाद उसके कई साथी सदर अस्पताल पहुंचे और सदर अस्पताल की व्यवस्था पर आरोप लगाया. जानाकारी के अनुसार युवक विरंची राय जिले के धनवार थाना के गादी गांव का रहने वाला था.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+