Breaking : पदमा स्टेशन पर हटिया आसनसोल इंटरसिटी ब्रेक डाउन, वंदे भारत समेत पैसेंजर ट्रेन भी फंसी
.jpeg)
.jpeg)
हजारीबाग : रविवार शाम हटिया आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस पदमा स्टेशन के पास ब्रेक डाउन हो गयी है। इससे ट्रेन नंबर 13514 पिछले कई घंटों से पदमा स्टेशन के पास खड़ी है। हजारीबाग से एआरटी की टीम भेज दी गयी है। वहीं सैकड़ो यात्री पिछले तीन घंटे से अंधेरे में परेशान हैं। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का बफर पदमा स्टेशन के पास लॉक हो गया है। इसे छुड़ाने की कोशिश की जा रही है। समाचार भेजे जाने तक ट्रेन को चालू करने की कवायद चल रही थी। इधर रांची पटना वंदे भारत ट्रेन भी पदमा के खुटागढ़ा के पास रूकी हुई है।
4+