रांची (RANCHI): झारखंड के सारंडा जंगल में सीआरपीएफ के एक जवान को पैरालिसिस अटैक आ गया. उसे एयरलिफ्ट करके राजधानी रांची ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सारंडा जंगल में तैनात सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवान की पहचान उत्तम कुमार के रूप में की गई है.
हेलीकॉप्टर से लाया गया रांची
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे अचानक बीएसएफ के हेलिकॉप्टर ने मेधाहातुबुरू मैदान स्थित हेलिपैड पर लैंड किया. जिसके बाद लैंड करते ही सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान गंभीर रूप से बीमार उत्तम कुमार को बिना देर किये स्ट्रेचर से हेलिकॉप्टर में चढ़ाया औऱ रांची ले गये. जवानों को जानकारी मिली की जवान उत्तम कुमार को पैरालिसिस का अटैक आया है. जिसके बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया. जैसे ही हेलीकॉप्टर ने मेघाहातुबुरु मैदान स्थित हेलीपैड पर लैंड किया. सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान गंभीर रूप से बीमार उत्तम कुमार को बिना देर किये. स्ट्रेचर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रांची ले जाया गया. फिलहाल जनाव का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.
4+