धनबाद(DHANBAD) धनबाद महिला थाना के ए एसआई सत्येंद्र पासवान को एसीबी की टीम ने बुधवार को ₹4000 रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. दहेज प्रताड़ना के केस में बरवाअड्डा के एक व्यक्ति से घूस ले रहे थे. धमकी दे रहे थे कि अगर राशि का भुगतान नहीं किया तो जेल भेज देंगे. बरवाअड्डा के रहने वाले सुधीर साव ने शिकायत की थी कि रिश्वत के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है. वह रिश्वत देना नहीं चाहते, इसी आवेदन पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने सत्येंद्र पासवान को ₹4000 घूस लेते हुए गिरफ्तार किया.
सदर अस्पताल परिसर से हुई गिरफ़्तारी
उनकी गिरफ्तारी थाना परिसर से नहीं बल्कि सदर अस्पताल, धनबाद परिसर से की गई है. सत्येंद्र पासवान घूस की रकम लेने के लिए सदर अस्पताल परिसर में सुधीर साव को बुलाया था. पहले से बातचीत के आधार पर सत्येंद्र पासवान पैसा लेने को तुरंत राजी हो गए. उसके बाद धात लगाई एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा. हाल के दिनों में धनबाद एसीबी ने ताबड़तोड़ कई कार्रवाई की है और कई पुलिस अधिकारी घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+