देवघर(DEOGHAR):सरकारी योजनाओं का लाभ जब जरूरतमंदों को नही मिल पाता है, तो लोग प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने लगते हैं. और जिला उपायुक्त से अपनी फरियाद करते हैं. आए दिन समाहरणालय में फरियादियों का आना-जाना लगा रहता है. सुदूर गांव के बुजुर्गों की संख्या ज्यादा रहती है. जिनको गर्मी की तपिश की वजह से काफी परेशानी होती है. इसको देखते हुए देवघर के डीसी बुजुर्गों के पास अपने पहुंच रहे हैं.
बुजुर्गों को धूप में देख पसीजा डीसी का दिल
आज 7 जून को देवघर समाहरणालय में बड़ी संख्या में फरियादी समाहरणालय में इधर-उधर बैठे हुए थे. तभी अचानक उपायुक्त अपने चेंबर से निकलकर इन फरियादियों के पास पहुंचे. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने एक-एक कर सभी फरियादी की समस्या सुनी. और सभी को जल्द समाधान का भरोसा दिलाया. जिसके बाद फरियादियों के चेहरे पर एक मुस्कान खिल गई.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+