धनबाद(DHANBAD):कोल इंडिया में बोनस पर रविवार को निर्णय हो गया. पिछले साल से इस बार अधिक बोनस मिलेगा. हर एक को 85000 बोनस के मद में भुगतान होगा. पिछले साल यह रकम 76500 थी. 21 अक्टूबर के पहले बोनस का भुगतान कर देने पर समझौता हुआ है. रविवार को दिल्ली में हुई बैठक में इस बात पर फैसला ले लिया गया है. कोल इंडिया बोनस के मद में लगभग 1900 करोड़ रुपए खर्च करेगी, जबकि धनबाद की भारत को किंग कोल लिमिटेड लगभग 300 करोड़ का भुगतान करेगी. वेतन समझौता और भुगतान में शुरू किचकिच के बीच आज बोनस भुगतान का आदेश कोयला कर्मियों को राहत देगा.
4+