पाकुड़ (PAKUR): झारखंड के पाकुड़ में शनिवार दोपहर बाद बम बाजी की घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. बम बाजी की घटना में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक बच्ची भी शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सूत्रों के अनुसार काकड़ बोना से सटे जामतल्ला गांव में पिछले डेढ़ महीने से दो पक्षों में विवाद चल रहा था. पहले मारपीट तक की घटना हुई थी. उसी मामले को लेकर आज बम बाजी की घटना हुई है. यह घटना काफी दबंग ता से की गई है. पहले कुछ लोग झोले में बम लेकर काकरबोना स्कूल गेट के पास पहुंचे. जहां स्कूल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष पर बम बाजी करनी थी. लेकिन जब वह घर पर नहीं मिले तो सभी घर पहुंच गए और उसके बाद घर में घुसकर एक के बाद एक बम फोड़े. जिसमें सभी घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पूरा गांव दहल उठा. दोपहर का समय था. अधिकतर लोग गांव में ही थे. बाहर की दुकानों पर भी लोग थे. धमाके की आवाज के बाद भगदड़ मच गई .बम फोड़ने के बाद सभी फरार हो गए. पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+