देवघर (DEOGHAR): देवघर के कुंडा थाना अंतर्गत एयरपोर्ट के पास तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी अवैध रूप से कछुआ की खरीद बिक्री करने का काम करते थे. जिसकी सूचना देवघर पुलिस को गुप्त रूप से मिली थी. जिसके बाद देवघर हवाई अड्डा के मुख्य गार्ड ने रोक लिया था. जिसके बाद कुंडा थाना के गस्ति दल ने वहां पहुंचकर तीनो आरोपियों की तलाशी ली. तो पाया कि तीनों 39 कछुए के साथ बरामद किया.
तीनों आरोपी को भेजा गया जेल
मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी देवीपुर थाना के बिरहा कांटा के रहने वाले है. जिनकी पहचान रूबी लाल मुर्मू, बिरसाल हांसदा एवं चरण मुर्मू के रूप में की गई है. कछुए मिलने के बाद इसकी सूचना कुंडा थाना प्रभारी ने तुरंत वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह को इस बात की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा जब्त इंडियन फ्लैप सेल प्रजाति के 39 कछुए को अपनी अभिरक्षा में लिया. साथ ही पकड़े गए तीनों आरोपी के उपर वन्य प्राणी संरक्षण के अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 40 (2), 48 (A), 49 का उल्लंधन की धारा 51 के तह विधिसम्मत जांच कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+