देवघर (DEOGARH) : देवघर में इन दिनों डकैतों ने आतंक मचा रखा है. बीती रात जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा में दवा व्यवसायी शशि भूषण कुमार के घर पर बम लिए अज्ञात डकैतों ने धावा बोलकर आभूषण सहित नकद लेकर फरार हो गए. कुछ दिन पहले चितरा थाना क्षेत्र के कुकराहा में पूर्व मुखिया के घर पर भी डकैतों ने भीषण डकैती की थी. फिलहाल पुलिस गहन अनुसंधान कर रही है.
4 भीतर और 4 से अधिक बाहर थे डकैत
जसीडीह थाना से लगभग 1 किलोमीटर दूर और पुलिस लाइन के पीछे स्थित है दवा व्यवसाई शशि भूषण कुमार का घर. रात में वे अपनी पत्नी,सास और बेटी के साथ घर में सो रहे थे. तभी दरवाजा तोड़कर 4 की संख्या में डकैत घर मे घुस गए. अचानक दरवाजा टूटने की आवाज से सभी की नींद खुल गई. डकैतों ने शशि भूषण से पूछा पैसा कहां है. शशि भूषण ने कहा मेरे पास पैसा नही है तो डकैतों ने लाठी डंडे से पीटकर ज़ख्मी कर दिया. घर मे आलमारी में रखे सोना,चांदी के आभूषण और लगभग 5 हज़ार रुपए लेकर फरार हो गए. गृहस्वामी के अनुसार 8 से अधिक डकैत थे जिनमें 4 घर मे घुसे और 4 से अधिक बाहर थे.
लोकल भाषा बोल रहे थे डकैत
घटना को अंजाम देते वक्त डकैतों द्वारा स्थानीय भाषा का प्रयोग किया जा रहा था. शशि भूषण कुमार की बेटी का मोबाइल छिनने की कोशिश करने के दौरान डकैतों को क्या सूझी की वहां से फरार हो गए. डकैतों का नसीब अच्छा था क्योंकि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा भी आसमानी बिजली कड़कने से खराब हो गया था. इससे पहले भी शशि भूषण के घर पर 2021 में डकैतों ने धावा बोला था. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पवन कुमार स्थानीय जसीडीह थाना की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अज्ञात डकैतों का पता लगाने के लिए अपना गहन अनुसंधान कर रही है. कुछ दिन पूर्व भी चितरा थाना क्षेत्र के कुकराहा में पूर्व मुखिया के घर पर इसी तरह से डकैतों ने वहां भीषण डकैती की थी.
4+