बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत बिरसा गांव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां बिरसा गांव के नीच टोला निवासी विरसाही गोप का 23 वर्षीय पुत्र अनिल यादव पलायन का भेंट चढ़ गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनिल यादव लगभग 15 दिनों पूर्व कोडरमा जिले के चंदवारा थानाक्षेत्र अंतर्गत झराही में बन रहे रेलवे पुल पर मेसर्स नर्सिंग कंस्ट्रक्शन के अधीन सरिया-सेंट्रिंग मिस्त्री के रूप में कार्य करने गया था. बीते 13 सितम्बर को सुबह के 9:30 बजे कार्य करने के दौरान लगभग 60-70 फिट की ऊंचाई से वह नीचे गिर गया.उसके गिरने की आवाज को सुनकर अगल-बगल कार्य कर रहे अन्य लोग उसकी ओर दौड़ पड़े. लोगों के द्वारा इस बात की जानकारी कन्स्ट्रक्शन कंपनी के लोगों को दी गई, बावजूद इसके अनिल यादव घायल अवस्था में लगभग दो घंटे तक वहीं पड़ा रहा.कंपनी के लोगो को मामले पर गंभीरता नही दिखाने पर अन्य व्यक्तियों के द्वारा घायल अनिल यादव को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.
पढें मृतक के साथियों ने क्या कहा
उसके साथियों ने बताया कि 14 सितम्बर को कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा मृतक के परिजनों से मिलकर वार्ता की गई, और मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है. वहीं साथियों ने यह भी बताया कि जब वे लोग अपनी गाड़ी से अस्पताल से वापस लौट रहे थे तो बेंदी ओपी पुलिस के द्वारा बेवजह उन्हें रोक लिया गया, और लगभग पांच घन्टे पूछताछ करने के पश्चात उन्हें छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह कोडरमा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घर लाया गया है.
दो महीने पूर्व हुई थी शादी
बताया जाता है कि अनिल यादव की शादी दो महीने पूर्व दस जुलाई को बड़े ही धूमधाम से हुई थी. पत्नी को सुखमय जीवन जीने का वादा कर उसे हिम्मत देते हुए लगभग पन्द्रह दिनों पूर्व वह काम करने कोडरमा चला गया, और अंततः मृत होकर वह वापस अपने घर आया. रविवार को उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गई. पूरा गांव शोकाकुल हो गया.
रिपोर्ट-संजय कुमार
4+