अव्यवस्था का दंश झेल रहा बोकारो का आंगनबाड़ी केंद्र, डर के साये में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं नौनिहाल


बोकारो(BOKARO): प्रदेश सरकार छोटे-छोटे बच्चों के विकास, पोषण व आरंभिक शिक्षा के लिए विशेष जोर दे रही है. कई आंगनबाड़ी को मॉडल बनाकर उसमें आधुनिक स्तर की सुविधाएं भी दी गई है. लेकिन अब भी कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनकी स्थिति अत्यंत दयनीय एवं खस्ता हाल है. वहीं मांडू प्रखंड के लईयो दक्षिणी पंचायत अवस्थित गोसी गांव का आंगनबाड़ी केंद्र भी उन्हीं में से एक है, जो अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहा है.
अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहा गोसी गांव का आंगनबाड़ी केंद्र
दरअसल गोसी गांव का आंगनबाड़ी भवन की दीवार जर्जर हो गया है. यहां पेयजल की समस्याएं तो है ही, साथ ही शौचालय कि स्थिति भी बदहाल है. बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है. आंगनबाड़ी सेविका कुंती देवी के अनुसार बच्चों को मानक के अनुसार अन्य सुविधाएं तो मिलती है. परंतु, बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. वहीं आंगनबाड़ी भवन की मरम्मत को लेकर विभाग को कुछ महीने पहले आवेदन तो दिया गया है, पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
वहीं अभिभावकों का कहना है कि पेयजल के लिए बच्चों के अनुकूल हैंडपंप भी लगाए जाएं एवं जल्द आंगनबाड़ी केंद्र के मरम्मत की जाए. जिसमें नौनिहाल बच्चों के विकास के लिए बुनियाद शिक्षा से संबंधित माहौल रहे तभी नौनिहालों का विकास, पोषण और आरंभिक शिक्षा बेहतर तरीके से होगा.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+