बोकारो: ग्रामीणों ने अवैध कोयला लदे ट्रक को पकड़ा, पूर्व विधायक ने कहा जिनके जिम्मे है विधि-व्यवस्था वही भ्रष्टाचार में हैं लिप्त

बोकारो (BOKARO): बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों अवैध कोयले का खेल बदस्तूर जारी है. इसका ताजा मामला जिले के तेनुघाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत उलगढा पंचायत स्थित जोड़ा महुआ के समीप का है, जहां मंगलवार को ग्रामीणों के द्वारा अवैध कोयला लदा हुआ एक ट्रक को पकड़ लिया गया. ग्रामीणों के द्वारा ट्रक पकड़े जाने की सूचना पर अवैध धंधेबाजों के सपोटर्स उक्त स्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा करने लगे. फिर क्या, ट्रक चालक को भी मौका मिल गया, और वह ट्रक को लेकर वहां से निकल गया. तब ग्रामीणों ने भी पीछा करते हुए तेनुघाट दामोदर नदी पूल के समीप फिर से एक बार ट्रक को पकड़ लिया, और अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मजेदार वाली बात यह है कि जोड़ा महुआ से तेनुघाट जाने वाले बीच रास्ते में ही ट्रक के नम्बर को बदल दिया गया. जोड़ा महुआ में ट्रक का नम्बर jh-02AK 2363 था, लेकिन तेनुघाट में उसी ट्रक का नम्बर NL-01N 2871 हो गया. अब तो यह प्रशासन के लिए जांच का विषय है कि ट्रक का असली नम्बर कौन सा है. बहरहाल, तेनुघाट पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर अनुसंधान करने की बात कही है.
विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने सरकार पर बोला हमला
वहीं जानकारी मिलते ही गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो तेनुघाट पहुंचकर स्थानीय और जिला प्रशासन से अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है. पूर्व विधायक लम्बोदर महतो ने कहा है कि जिनके जिम्मे हैं विधि-व्यवस्था, वे ही भृष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार को राज्य की जनता,राज्य की सम्पति की सुरक्षा से कोई लेना देना नही है. पूरा तंत्र कोयला, लोहा और बालू की चोरी करवाने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि बिना पुलिस प्रशासन की संलिप्तता का यह संभव नही है कि दिन-दहाड़े सौ-सौ टन अवैध कोयला जमा होता है, ट्रक लगता है, और लोडिंग होकर दिन-दहाड़े थाना के बगल से गुजर जाता है. थाना के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है. यह एक सचमुच गंभीर विषय है. उन्होंने जिला प्रशासन से कहा है कि वे इस तरह के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें,और राज्य की संपत्ति को चोरी होने से बचायें.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट,
4+