बोकारो (BOKARO): बोकारो जिले के असनापानी और खेतको के निकट, दामोदर नदी में बालू की बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी के कारण असनापानी क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है. बालू तस्करी का भंडाफोड़ करने की योजना बनाते हुए स्थानीय जलसहिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को लगभग दो दर्जन ट्रैक्टरों को नदी में ही बालू लादते हुए पकड़ लिया, और गाड़ियों के चाबी छीन ली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतकों के रास्ते से बालू लदे टैक्टरों को लेकर बालू तस्कर फरार हो गये.
असनापानी क्षेत्र में पानी का संकट, ग्रामीणों में आक्रोश
बालू तस्करों की कारस्तानी के कारण असनापानी क्षेत्र में पानी का संकट गहराता जा रहा है. आपको बता दें कि दामोदर नदी में बने इंटेकबेल से पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन बालू तस्करों द्वारा नदियों में खुदाई करके बेतरतीब तरीके से बालू की निकासी और ढुलाई किए जाने की वजह से इंटक बेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिसकी वजह से पानी की सप्लाई बाधित हो जाता है, और ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पाता है. इस हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर बालू तस्करों का विरोध किया और बालू खुदाई और ढुलाई और लदाई करने आए बालू तस्करों की गाड़ियों की चाबियां छीन ली, लेकिन जबतक पुलिस वहां पहुंचती,तस्करों ने गाड़ियों को नदी से भगा दिया. बता दें कि बालू तस्करों ने यह रास्ता खेतको की ओर से बना रखा है. खेतको का इलाका बालू तस्करों के लिए स्वर्ग बना हुआ है और प्रतिदिन 100 से अधिक ट्रैक्टरों में बालू लादकर ढोया जा रहा है.
बालू तस्करों द्वारा बेतरतीब तरीके से नदियों का चीरहरण करते हुए अवैध खुदाई की जा रही है, जिससे नदियों पर भी संकट की स्थिति पैदा हो हैं. नदी में पानी बटोर कर इंटक बेल तक पानी पहुंचाने और फिर वहां से हर घर नल का जल योजना के तहत घरो में पानी पहुंचाने कि इस योजना को बालू तस्करों की वजह से झटका लगा था और ग्रामीणों को पानी के संकट का सामना करना पड़ा था. इसी के आक्रोश में ग्रामीण एकजुट हुए और बालू माफिया के खिलाफ एक्शन पर उतर आए. पानी के सवाल पर क्रोध से भरे ग्रामीणों ने बालू माफियाओं के नापाक इरादे पर पानी फेरना चाहा. पर बालू माफिया के खिलाफ योजना बनाकर उतरें ग्रामीणों की योजना पर ही पानी फेर कर बालू माफिया अपनी गाड़ी समेत फरार हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया है और भविष्य में परेशानी नहीं हो और बालू तस्करों को अवसर नहीं मिले इसके लिए कार्रवाई करने की बात कही है.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट
4+