बोकारो (BOKARO): बोकारो जिले के गोमिया में एकता महिला शक्ति संगठन के द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मंत्री बेबी देवी, दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद व पूर्व विधायक बबिता देवी शामिल हुई. इस अवसर पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. राज्य सरकार भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिसका लाभ सीधे तौर पर महिलाओं को मिल रहा है. उन्होंने राज्य सरकार की खूबियों को गिनाते हुए कहा कि चाहें सावित्री बाई फुले योजना हो या फूलों झानो आशीर्वाद योजना, प्रत्येक योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल रहा है. महिलाएं भी इन योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ते जा रही है. उन्होंने कहा कि आज बेटी अभिशाप नहीं बल्कि वरदान बन गई है, इसलिए तो बेटों की चाह रखने वाले लोग भी बेटियों की चाह रखने लगे हैं.
बेटी अभिशाप नहीं बल्कि बेटी वरदान: मंत्री बेबी देवी
वहीं दर्जा प्राप्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की हर योजना गरीबों के घर से होकर गुजरती है,और उन योजनाओं का लाभ भी गरीबों को मिल रहा है. कहा कि पूर्व के समय में महिलाओं को सिर्फ घरों तक ही सीमित रखा जाता था, परन्तु आज के वर्तमान समय में महिलाएं हर जगह आगे बढ़ रही है. उन्होंने भी कहा कि आज के समय में कहा जाता है कि बेटी अभिशाप नहीं बल्कि बेटी वरदान है.
रिपोर्ट: संजय कुमार
4+