बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के साड़म पूर्वी पंचायत भवन में मुखिया और वार्ड सदस्यों के आपसी विवाद के कारण वृद्ध ग्रामीणों को कम्बल लिए बगैर ही वापस लौटना पड़ गया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें कंबल देने के लिए पंचायत भवन में बुलाया गया था, लेकिन आपसी विवाद के कारण बिना कंबल दिए ही वापस लौटा दिया गया.
मुखिया ने मनमानी कर किया लिस्ट में संशोधन
इस संबंध में उपमुखिया सहित अन्य वार्ड सदस्यों ने बताया कि मुखिया ने कंबल वितरण के लिए लाचार लोगों का लिस्ट मांगा था. उन्होंने अपने-अपने वार्ड के लाचार लोगों के नाम का लिस्ट मुखिया को दिया भी, लेकिन मुखिया उस लिस्ट में भी अपने मनमानी तरीके से संशोधन कर रही हैं, ऐसे में हमारा क्या औचित्य रह जाता है. इस संबंध में मुखिया अनारकली ने बताया कि प्रखंड से हमारे पंचायत में 150 कंबल वितरण के लिए दिया गया है. पंचायत में 15 वार्ड सदस्य हैं. प्रत्येक वार्ड सदस्य 15 से 20 कंबल मांगते हैं, तो ऐसे में कंबल वितरण करना कहीं से भी संभव नहीं है. उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्यों के द्वारा दिये गए लिस्ट के अनुसार ही कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था. वार्ड सदस्यों का विवाद करना बेवजह है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो/गोमिया
4+