बीसीसीएल अप्रेंटिसो की अपील -जनप्रतिनिधि बीसीसीएल को मनमानी करने से रोके ,जानिए क्या है मामला


धनबाद(DHANBAD): रोजगार के लिए धरना दे रहे बीसीसीएल अप्रेंटिसो का आज बुधवार को धैर्य टूट गया. कोयला भवन मुख्यालय से 9 दिन बाद उठकर आज रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किये. बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारियों का कहना है कि 9 दिन से वह बीसीसीएल मुख्यालय पर धरना दे रहे थे लेकिन उनका दुखड़ा जानने स्थानीय विधायक, सांसद और अन्य कोई नेता पहुंचे. आंदोलनकारियों को धनबाद जिला प्रशासन से उम्मीद है कि मामले को संज्ञान में लेकर बीसीसीएल प्रबंधन पर दबाव बनाएगा, लेकिन ऐसा होगा कि नहीं इसमें अभी संदेह है. आपको बता दें कि बीसीसीएल में अप्रेंटिस किये छात्र आईटीआई पास है और प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए है. उनका कहना है कि बीसीसीएल में आउटसोर्स कंपनिया काम कर रही है ,कम से कम उनमें तो मैनेजमेंट रोजगार दिला ही सकता है.
अन्य कम्पनिया रोजगार दे रही है ,लेकिन बीसीसीएल नहीं
भारत सरकार की अन्य अनुषंगी कंपनियां किसी न किसी रूप से रोजगार अपने अपरेंटिस को को दे रही है लेकिन कोल इंडिया प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. रोजगार के लिए उन लोगों ने कई चरणों में आंदोलन किये. पिछले आंदोलन के समय सांसद की मौजूदगी में बीसीसीएल प्रबंधन ने रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन 4 महीना बीतने के बाद भी कहीं से कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रहा है. ऐसे में उनके पास कोई विकल्प नहीं है, सड़क से लेकर बीसीसीएल मुख्यालय तक वह जाम करेंगे और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, उनका आंदोलन चलता रहेगा. धनबाद के जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि मामले को समझें और बीसीसीएल प्रबंधन को मनमानी करने से रोके. बहुतो की नौकरी की की उम्र भी खत्म हो गई है, ऐसे में वह क्या करेंगे ,यह एक बड़ा सवाल है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+