बोकारो (BOKARO): बोकारो जिला स्थित सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में एक अक्टूबर को हुई लैंड स्लाइडिंग में एक शावेल मशीन मलबे में दब गया था. इस हादसे के बाद सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार भी लापता था. अंदेशा लगाया जा रहा था कि शावेल मशीन के साथ सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार भी दब गया है. लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी सुरक्षा गार्ड का शव नहीं मिल रहा था. जिसके बाद आज रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गार्ड का शव मलवे में दबा मिला.
50 घंटे बाद मलवे में दबा मिला शव
बता दें कि गार्ड के लापता होने के बाद पूरे इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. लगातार 50 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने के बाद गार्ड का शव मलवे में दबा मिला. सुरक्षा गार्ड सुबोध का शव मिलने के पहले करीब 10:00 बजे एक बाइक बरामद हुआ था जो गार्ड का ही था. उसके बाद उम्मीद लगाया जा रहा था कि शायद गार्ड भी मलवे के नीचे दब होगा, जिसके बाद शव बरामद किया गया. वहीं दूसरी और गार्ड सुबोध का शव मिलती ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दौरान मौके पर जीएम, गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी केके तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
रिपोर्ट: संजय कुमार
4+