BCCL के CCW कार्यालय में BMS का हंगामा, GM पर लगाया कई गंभीर आरोप


धनबाद : स्टील गेट स्थित BCCL सीसी डब्ल्यू कार्यालय में जमकर हंगामा किया गया. दरअसल बीसीसीएल के दो मजदूर दिलीप कुमार चौधरी और तापस कुमार राय पर अभद्रता का आरोप लगते हुए जीएम द्वारा निलंबित कर दिया गया था. मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ के कृष्ण कुमार सिंह और धार्मजीत चौधरी के अगुवाई में कई नेता जीएम सोहेल इकबाल से वार्ता करने उनके कार्यालय पहुंचे थे जिस दौरान वार्ता विफल रही जिसके बाद कार्यालय में जमकर हंगामा BMS यूनियन नेताओ ने जीएम कार्यालय के बाहर किया. नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए है.
विजिलेंस और सीबीआई से जांच की मांग
बीएमएस के कृष्ण कुमार सिंह और धर्मजीत चौधरी ने बताया कि हमारे मजदूरों की बिना कोई कारण के कार्य से बैठा दिया गया है. मजदूर सिर्फ जीएम से बात कर रहे थे जिसपर जीएम ने ऊंचे आवाज में बात करने का आरोप लगाते हुए बैठा दिया है. कार्रवाई के छ: महीने हो गए लेकिन बहाल नहीं किया गया जबकि बीसीसीएल से सीएमडी ने भी बहाल करने का आश्वासन दिया था. संघ के नेताओं ने जीएम सोहेल इकबाल पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विजिलेंस और सीबीआई से जांच की मांग किया है.
4+