धनबाद में भाजपा : प्रदेश के एक पदाधिकारी के खिलाफ धनबाद में क्यों तैयार हो रहा शिकायतों का पुलिंदा!


धनबाद(DHANBAD): प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदित्य साहू 25 जनवरी को धनबाद पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत की तैयारी चल रही है. इस बीच पता चला है कि भाजपा का एक खेमा प्रदेश के एक पदाधिकारी के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा तैयार किया है. यह पुलिंदा प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी अथवा हाथों-हाथ सौंपी जाएगी, इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं सामने आई है. लेकिन इतना तो तय है कि सक्रिय सदस्यों का मामला होल्ड पर जाने की वजह से भाजपा का एक मजबूत खेमा इसे पचा नहीं पा रहा है. वह इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है. बता दें कि श्रवण राय ही महानगर भाजपा अध्यक्ष के पद पर रिपीट किए गए हैं, जबकि इस पद के अन्य दावेदार भी थे. सांसद प्रतिनिधि भी प्रमुख दावेदार थे. लेकिन सक्रिय सदस्यों का मामला होल्ड पर जाने से उनकी दावेदारी खत्म हो गई.
उल्लेखनीय है कि धनबाद महानगर में तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. धनबाद, झरिया और बाघमारा। झरिया विधायक रागिनी सिंह के कई समर्थकों का भी सक्रिय सदस्यता का मामला होल्ड पर चला गया तो बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के समर्थकों का मामला भी होल्ड पर है. सांसद ढुल्लू महतो के समर्थकों का मामला तो है ही. श्रवण राय को धनबाद विधायक राज सिन्हा का समर्थक माना जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि महानगर अध्यक्ष बनाने में उनकी कहीं ना कहीं भूमिका है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि जिनकी सक्रिय सदस्यता होल्ड गई है, उन पर आरोप है कि पिछली बार जब श्रवण राय को महानगर जिला अध्यक्ष बनाया गया था, तो उनके खिलाफ मीटिंग हुई थी.
पुतला फूंके गए थे ,उस कार्यक्रम में भी भाजपा के कुछ बड़े नेताओं का अदृश्य समर्थन था, फंडिंग थी. यह बात उनकी सक्रिय सदस्यता में बाधक बन गई और मामला लटक गया. वैसे, धनबाद जिले में भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है. सब अपने-अपने ढंग से काम करते हैं. महानगर अध्यक्ष के लिए रायशुमारी में भी यह बात खुलकर सामने आई थी. देखना है कि नया प्रदेश अध्यक्ष धनबाद महानगर के विवाद को किस तरह से और कब सुलझा लेते हैं? फिलहाल धनबाद जिले से भाजपा के तीन विधायक हैं, भाजपा के ही सांसद भी हैं.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+