रांची(RANCH): झारखंड भाजपा का प्रमंडलीय सम्मेलन शुरू हो गया है.लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी के रूप में प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन जोर शोर से किया जा रहा है. संथाल परगना प्रमंडल का सम्मेलन 1 जून को दुमका में होने जा रहा है. इसमें कई प्रमुख नेता भाग लेंगे.
क्या कुछ होगा बैठक का एजेंडा
बैठक के एजेंडा के संबंध में हम आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल स्तर पर तैयारी करने के लिए रणनीति बनाना है. इस रणनीति के तहत प्रमुख रूप से दो स्तर के नेताओं को बुलाया गया है. मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक को बाबूलाल मरांडी प्रमुख रूप से संबोधित करेंगे. संथाल परगना के प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी. भूत सशक्तिकरण अभियान को किस तरह से तेज किया जाए, इस पर भी चर्चा होगी. पूरे संथाल परगना क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के अधीन आने वाले मंडलों के लोग शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि भाजपा फिलहाल सबसे अधिक ध्यान संथाल परगना पर दे रही है. संथाल परगना में जनाधार को मजबूत करना पार्टी का सबसे बड़ा चुनौतीपूर्ण दायित्व है. भाजपा का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में झारखंड में सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करना है. इसके लिए व्यापक स्तर पर रणनीति बन रही है. क्षेत्र के सभी विधायक पूर्व विधायक और प्रमुख नेता भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
4+