आपातकाल को काला दिवस बताते हुए भाजपा ने उसे न भूलने की अपील की


धनबाद(DHANBAD): आपातकाल के विरोध में भाजपा आज काला दिवस मना रही है. प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम हो रहे हैं. धनबाद जिले में भी कार्यक्रम हुआ, जिसमें पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, बिहार- झारखंड के संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ,भाजपा विधायक राज सिन्हा, हरि प्रकाश लाटा ,जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सहित काफी संख्या में भाजपाई शामिल हुए. और आपातकाल को काला दिन बताते हुए लोगों को इसे नहीं भूलने की अपील की है.
बता दें कि आज से 47 साल पहले आज ही के दिन देश में आपातकाल की घोषणा हुई थी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा करा दी. इसके पीछे वजह यह थी कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंदिरा गांधी के चुनाव को गलत बताते हुए उन्हें 6 साल तक निलंबित करने का आदेश दिया था. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति के पास प्रस्ताव भेजा और देश में आपातकाल लग गया.
भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा काला अध्याय
पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे ने कहा है कि आज ही के दिन 47 साल पूर्व एक काला अध्याय लिखा गया था. लोकतंत्र के माथे पर काला टीका लगाया गया था. अहंकार से लबरेज इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगवा दिया और उसके बाद जनता को कितनी परेशानी इसका आकलन हम शब्दों से नहीं कर सकते है. भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा हैं, कि यह काला अध्याय था. और इस अध्याय से बहुत लोग परेशान हुए. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ी को यह सब कुछ जानना -समझना चाहिए ,और कभी भी भूलना नहीं चाहिए.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, प्रकाश, धनबाद
4+