रांची(RANCHI): झारखंड में भाजपा फिर से एक बार खुद को मजबूत करने में लगी है. संगठन में बदलाव के साथ साथ नए क्लेवर में भाजपा वापसी करने की तैयारी कर रही है. केन्द्रीय नेतृत्व चुनाव में मिली हार की समीक्षा करने के बाद अब कई नई चीजे देखने को मिलेगी. सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की संगठन में वापसी होगी. इसके बाद आगे की रणनीति तय की जा सकती है.चर्चा है कि रघुवर दास को राज्य में बड़ी जिम्मेवारी मिलने वाली है. अगर साफ शब्द में कहे तो अंदर खाने तैयारी सब हो गई बस ऐलान होना बाकी है.
दरअसल झारखंड में हार के बाद प्रदेश भाजपा सुस्त पड़ गई. प्रदेश कार्यालय से लेकर कार्यकर्ता इस हार से सदमे में थे. तभी ओडिसा के राज्यपाल का इस्तीफा हुआ और वापस झारखंड लौटने की चर्चा शुरू हुई. रघुवर दास झारखंड पहुँच भी गए. इसके बाद अब भाजपा का दामन थाम कर आगे की राजनीति करेंगे. लेकिन ऐसे में अब रघुवर को क्या जिम्मेवारी मिलेगी यह बड़ा सवाल है.
इस सवाल का जवाब बस कुछ दिन में सभी को मिलेगा. लेकिन एक चीज साफ है कि बाबूलाल के जगह नया चेहरा प्रदेश संगठन की कमान संभालते दिखेगा. अब इस नया चेहरा में रघुवर दास भी हो सकते है.क्योंकि पूर्वमें भी वह प्रदेश भाजपा को संभाल चुके है. साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके है. तो बड़ी जिम्मेवारी इनके कंधे पर केन्द्रीय कमिटी दे सकती है.
रघुवर की चर्चा के साथ ही प्रदेश के तमाम नेता दास के पास हाजरी लगाना भी शुरू कर चुके है. औपचारिक मुलाकात कर खुद का चेहरा चमकाने में सभी नेता लगे है.एक तरफ भाजपा प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा है तो दूसरी ओर रघुवर दास के रांची और जमशेदपुर आवास में भीड़ दिख रही है. इससे साफ है कि सभी को जानकारी मिल चुकी है कि आगे अब रघुवर ही नैया पार करेंगे.
4+