देवघर (DEOGHAR) : देवघर में भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोमवार सुबह से शुरू हो गई. स्थानीय मैहर गार्डन में दो दिन के इस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के सम्बंधित पदाधिकारी पहुंचे. मैहर गार्डन स्थित सभागार कक्ष में प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री, विधायक दल के नेता की मौजूदगी में पहले सत्र में प्रदेश पदाधिकारी की बैठक हुई. वहीं दोपहर तक दूसरे सत्र में कार्यसमिति की बैठक होगी. दो दिन के बैठक में संगठन मजबूती सहित आगामी चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श और मंथन किया जाएगा.
आगामी चुनाव का फूंका जाएगा बिगुल
संथाल परगना झामुमो का गढ़ माना जाता है. ऐसे में उस गढ़ को ध्वस्त करने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दो दिन के बैठक के बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया जाएगा और एक रणनीति के तहत भाजपामय झारखंड करने पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बैठक शुरू होने से पहले महिला मोर्चा की सदस्यों द्वारा कमल फूल वाला साड़ी पहन पारंपरिक तरीके से सभी का स्वागत किया गया.
16 साल बाद हो रही कार्यसमिति की बैठक
16 साल बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बाबा नगरी देवघर में हो रही है. 23 और 24 जनवरी को होने वाले इस दो दिन के बैठक में सभी सांसद, सभी विधायक, प्रदेश समिति के पदाधिकारी शिरकत करेंगे. यह बैठक कई मामलों में महत्वपूर्ण होने जा रही है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में देश और राज्य में फिर से भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बने इस पर विचार विमर्श और मंथन किया जाएगा. कार्रयक्रम की तैयारियों को लेकर खुद देवघर जिला अध्यक्ष और स्थानीय विधायक नारायण दास लगे रहे. बीते दिन उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया. मौके पर उन्होंने बताया कि बैठक की सफलता को लेकर पार्टी के संगठन मंत्री सहित कई नेता पिछले कई दिनों से बैठक स्थल का कमान संभाले हुए हैं. कहा कि वर्तमान झारखंड की हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, आदिवासी और महिला उत्पीड़न, अवैध उत्खनन जोरों से पनपा है. झारखंड सरकार को कैसे उखाड़ फेंके इस पर भी विचार विमर्श और मंथन किया जाएगा. नारायण दास ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद एक रणनीति के तहत ऐसा माहौल राज्य भर में बनेगा की सभी और सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही भाजपा नजर आएगा. खासकर भाजपा की नजर संथाल परगना के सभी विधानसभा और लोकसभा सीट पर है
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+