धनबाद(DHANBAD): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शनिवार की शाम अचानक झरिया पहुंचे. सिंह मेन्शन और रघुकुल के बीच चल रहे खूनी संघर्ष में मारे गए निरंजन तांती के घर पहुंचे. परिवार जनों को ढांढस बंधाया, कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ है और साथ रहेगा. आज जो डीएसपी और थानेदार दूसरे पक्ष को मदद कर रहे हैं, उसे भगवान भी देख रहा है और समय आएगा तो हम लोग भी देखेंगे. उसके बाद उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि झरिया में जंगलराज कायम हो गया है. भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल दागा.
पूरे प्रदेश में है दहशत का माहौल
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन-जिन रास्तों से वह गुजरे हैं, दहशत का माहौल साफ दिख रहा था. यह दहशत केवल सिंह नगर, झरिया अथवा धनबाद में ही नहीं है बल्कि पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस प्रशासन से लोगों का विश्वास और भरोसा उठने लगा है. न्याय देने वाले ही जब अन्याय करेंगे तो लोगों का भरोसा टूटेगा ही. उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता परिवार के न्याय की लड़ाई रांची की सड़कों पर लड़ेंगे. सिंह नगर में घटित घटना को लेकर भाजपा आक्रामक है, लगातार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रयास कर रही है, अधिकारियों से गुहार लगा रही है, देखना है कि झरिया में दो परिवारों की लड़ाई कहां जाकर थमती है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+