रांची(RANCHI): भाजपा लगातार हेमंत सरकार को घेरने का काम कर रही है. हेमंत सोरेन को उनकी चुनावी दौर में दिए गए बयान और वादों से अवगत कराने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ रही है. वहीं एक बार फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार पर वार करते नज़र आए. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो किसानों से वादा किया था वह कहां गया, उन्हें पूरा क्यों नही कर रही हैं.
किसानों को किया गया ठगने का काम
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार ने जो किसानों के लिए वादे किए थे. आज भी झारखंड अनाज के मामले आत्मनिर्भर नहीं हैं, झारखंड अनाज के लिए बाहर के राज्यों पर निर्भर है, इसलिए राज्य सरकार का दायित्व बनता है कि वो किसानों को आत्मनिर्भर बनाये, उन्हें प्रोत्साहित करें. लेकिन झारखंड को सरकार ने ठगने का काम किया हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था धान की खरीदारी 32 सौ रुपये प्रति क्विंटल करेगी. लेकिन, घोषणा के अनुसार सरकार 800 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती कर रही है.
सरकार किसानों के साथ कर रही नाइंसाफी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस तरह से किसान अपने पैरों पर कैसे खड़े हो पाएंगे. झारखंड में सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी झारखंड में लक्ष्य की तुलना में 15% ही धान की खरीदारी हुई है. सरकार से मांग करेंगे जो उन्होंने घोषणा किया था 3200 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने का उसे लागू करें.
4+