गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह नगर सहित बगोदर, डुमरी, सरिया और बिरनी में मैट्रिक की नाबालिक छात्रा के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने और फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बीजेपी, विहिप और ग्रामीणों की ओर से मशाल जुलूस के साथ बरकट्ठा में बुधवार की शाम प्रतिवाद मार्च निकालते हुए विशेष विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमे सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
ऐसी घटनाएं राज्य में निरंतर बढ़ती जा रही- बीजेपी
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसी घटनाएं राज्य में निरंतर बढ़ती जा रही है. और राज्य सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है. वहीं बीजेपी के नेताओं ने कहा कि राज्य में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है. छात्रा के साथ एक विशेष समुदाय के लोगों ने दुष्कर्म कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसे कुएं में फेंक दिया था. जांच में पुलिस तनिक भी लापरवाही करती है, तो बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. और सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी.
विहिप ने की तीनों जिहादियों को फांसी की सजा देने का मांग
बगोदर में भी अनुराधा हत्याकांड के खिलाफ विहिप के नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ शामिल हुई. अनुराधा हत्याकांड को लव जिहाद का मामला बताते हुए तीनों जिहादियों को फांसी की सजा देने का मांग की. विहिप के विरोध जुलूस में राजदेव साव, बबलू आजाद तूरी समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
लव जिहाद से जुड़ा है मामला
जानकारी के मुताबिक अपराधी कैफ ने अनुराधा से अपनी मुस्लिम पहचान छुपाकर जान-पहचान और दोस्ती किया. इतना ही नही दोनों के बीच करीब कुछ सालों से संबध था. लेकिन जब कैफ का पहचान उजागर हुआ, तो अनुराधा उसे दूर हटने तक का प्रयास करने लगी. लिहाजा कैफ ने अनुराधा के हत्या की प्लानिंग करते हुए अपने दो दोस्तों फारुक और आसिफ का सहयोग लिया. अनुराधा का शव गांव के कुर्बान अंसारी के कुंए से बरामद हुआ.
अनुराधा के साथ हत्या से पहले किया गया दुष्कर्म
कुछ देर में ही अनुराधा हत्याकांड के मुख्य अपराधी कैफ को पुलिस दबोचने में सफल रही. जबकि फारुक और आसिफ अब भी फरार है. इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि अनुराधा के साथ दुष्कर्म हुआ है. और उसकी हत्या की गई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बातें सामने आई है उसका अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+