40 साल की हुई बाबा नगरी, जानें अब तक कितना हुआ विकास

पिछले 40 सालों में देवघर का काफी विस्तार हुआ है. रेल मार्ग की बात करे तो जसीडीह स्टेशन यहां का मुख्य है. हावड़ा दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर स्थित जसीडीह स्टेशन संताल परगना का प्रवेश द्वार माना जाता है. इसके अलावा बैद्यनाथ धाम और देवघर स्टेशन भी है. देश का एक मात्र जिला है, जिसके नाम से दो दो रेलवे स्टेशन है. एक बैद्यनाथ धाम और दूसरा देवघर स्टेशन.

40 साल की हुई बाबा नगरी, जानें अब तक कितना हुआ विकास