रांची(RANCHI): झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा के सांसदों को एक बड़ा टास्क मिला है. एक महीने तक उन्हें अपनी क्षेत्र में घूमते रहना होगा. यानी घर में बैठने से काम नहीं बनेगा. उन्हें तफरी भी नहीं करनी होगी.
संपर्क संवाद अभियान 15 मई से शुरु होकर 15 जून तक चलेगा
भाजपा की केंद्रीय इकाई ने सभी लोकसभा सांसद को एक बड़ा काम सौंपा है. जिसके तहत उन्हें एक महीने तक अपने क्षेत्र में घूमते रहना है. पार्टी की केंद्रीय इकाई ने निर्देश दिया है कि सभी संसद सदस्य अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहेंगे. वहां वे समाज के हर वर्ग के लोगों से संपर्क करेंगे. किसान, मजदूर, शिक्षक, समाजसेवी, व्यापारी,पत्रकार आदि लोगों से संपर्क करेंगे. यह विशेष संपर्क संवाद अभियान 15 मई से शुरु होकर 15 जून तक चलेगा. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताया जाएगा. झारखंड में भी भाजपा के 11 लोकसभा सदस्य हैं. उन्हें भी यह काम करना होगा. संपर्क अभियान के दौरान उन्हें प्रिंटेड मटेरियल वितरित करना होगा. संपर्क अभियान की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रदेश इकाई के माध्यम से केंद्रीय इकाई को भेजी जाएगी. झारखंड भाजपा के महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि सभी लोकसभा सदस्य को इस काम को तरीके से करना होगा.इस संपर्क अभियान के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों की प्रमुख नेता कार्यकर्ता साथ रहेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
4+